Sultanpur
Sultanpurcoronaupdate ओम नगर और मुरारी दास गली में मिले कोरोना मरीज

सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि दिनांक 07 जुलाई 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को भेजे गए सैम्पलों के परिणाम 09 जुलाई को प्राप्त हुआ है, जिसमें 311 सैम्पलों के परिणाम निगेटिव पाये गये है, किन्तु 02 व्यक्तियों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जो मुरारीदास गली सुलतानपुर की निवासिनी 33 वर्षीय गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। ओमनगर सुलतानपुर के एक 32 वर्षीय व्यक्ति जो यूको बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। कोविड़ केयर सेन्टर के0एन0आई0टी0 सुलतानपुर से 04 व्यक्तियों को पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।