Sultanpurcoronaupdate: सुल्तानपुर में कोरोना की बढ़ती गिनती से आम जनमानस परेशान
सुल्तानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सी बी एन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि दिनांक 11 जुलाई 2020 को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोसाइंसेज लैब लखनऊ को भेजे गए सैंपलों का परिणाम आज दिनांक 14 जुलाई 2020 को प्राप्त हुआ है, जिसमें 633 व्यक्तियों का परिणाम नेगेटिव आया है तथा 17 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
ग्राम नवादा बिरसिंहपुर जयसिंहपुर सुलतानपुर में स्थित कैंप कार्यालय द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में कार्यरत 16 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
ग्राम तिवारी का पुरवा देवलपुर अलीगंज कुड़वार सुलतानपुर के एक 50 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
UPCOVID19TRACK.IN PORTAL पर 02 केस अंकित किया गया है ।एक केस एस०आर० एल० लैब द्वारा अंकित किया गया है जो मेजरगंज सुल्तानपुर के 38 वर्षीय बनती हैं जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो मुंह के कैंसर के इलाज हेतु प्रयागराज गए हुए थे तथा एक केस लखनऊ के आर एम एल एफ द्वारा प्रेषित किया गया है जो निवासी खैराबाद दरियापुर सुल्तानपुर के 32 वर्षीय व्यक्ति हैं जो लखनऊ में भगंदर का ऑपरेशन कराने गए थे ऑपरेशन के पूर्व कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें
कोविड-19 की पुष्टि हुई है।