Sultanpur

सपा चेयरमैन प्रत्याशी अतेंद्र के समर्थक को चुनाव प्रचार के दौरान बेल्ट से पीटा

वीडियो बनाकर किया वायरल,मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर।समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के समर्थक की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दोनों पक्षों से वार्ता के बाद सपा समर्थक के मां की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। प्रकरण सुल्तानपुर जिले के लंबू कोतवाली से जुड़ा हुआ है।सुल्तानपुर की लंभुआ नवनिर्वाचित नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी से विजय त्रिपाठी उम्मीदवार हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से अतेंद्र जायसवाल चुनाव लड़ रहे हैं। अतेंद्र जायसवाल का प्रचार करने के दौरान उनके समर्थक अरबाज (22) वर्ष पुत्र मुसरलीन निवासी ग्राम खुदौली थाना लंभुआ के साथ मारपीट की और घटना को अंजाम दिया गया। बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद सपा प्रत्याशी अतेंद्र जायसवाल पीड़ित के साथ लगभग कोतवाली पहुंचे। जहां पर घंटों पुलिस और सरकार के बीच पूछताछ को लेकर गहमागहमी का माहौल देखा गया है । पूरे मामले में घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा लंभुआ कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पीड़ित पक्षकार से भी स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के खेमे में भी गहमागहमी का माहौल है। बीजेपी प्रत्याशी विजय त्रिपाठी का कहना है कि मारपीट का वीडियो 1 सप्ताह पुराना है। जैसे इस समेत वायरल कर चुनावी जीत का श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है।थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी के मुताबिक प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!