21 लापरवाह ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबन नोटिस

स्वच्छ भारत मिशन में बरत रहे थे लापरवाही, एसीएस की जांच में खुली पोल
सुल्तानपुर(ब्यूरो)।स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत सचिव लापरवाही बरत रहे।ऐसे 21 सचिवों को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया। एक सप्ताह का समय देकर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। विभागीय कार्रवाई से यहां हड़कंप मच गया है।बता दें कि अपर मुख्य सचिव गृह की जांच में एक के सचिव को कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाया गया है। प्रथम दृष्टया प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबन नोटिस जारी की है। डीपीआरओ कहना है कि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो बर्खास्तगी की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इस क्रम में जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के नेतृत्व में शासन द्वारा चिन्हित एसएमडब्ल्यू ग्राम पंचायतों प्रत्येक दिन निरीक्षण किया जाता है और प्रगति रिपोर्ट ही शासन को भेजी जाती है।इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती द्वारा प्रत्येक शाम को सभी ग्राम पंचायतों से फोटो मंगाकर प्रगति की समीक्षा की जाती है और संबंधित सचिवों को ग्राम पंचायतों में एसएमडब्ल्यू विकास कार्य कहां तक पहुंचा इसकी भी रिपोर्ट शासन तक पहुंचाई जाती है। शुक्रवार को 21 पंचायत सचिव को निलंबन की नोटिस दे दी गई है नोटिस में साफ कहा गया है कि एसएमडब्ल्यू/ स्वच्छ भारत मिशन के के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा और 7 दिन के भीतर उन सचिवों से जवाब भी मांगा गया है।