प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर किया हत्या फिर स्वयं कनपटी पर तमंचा रख चला दिया ट्रिगर,मौत
बल्दीराय,सुल्तानपुर।गुरुवार को एक प्रेम कहानी का डेढ़ साल के अंदर दर्दनाक अंत हुआ। प्रेमी ने प्रेमिका को तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतारा। फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। मृतक शादीशुदा था,उसके दो बेटे हैं। एसपी सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंच कर जांच की व बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।घटना जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र के रामपुर बबुआन गांव की है।रामपुर के विंध्या उपाध्याय का पुरवा निवासी नागेंद्र उर्फ गुडडू प्रजापति (28) पुत्र हनुमान का गांव की ही रीता यादव (15) पुत्री राम भवन यादव से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी चुपके मिलते थे। ये बात दोनों परिवारों को नागवार गुजरी। कई बार दोनों परिवारों के मध्य मन मुटाव भी हुआ। इस क्रम में गुरुवार को गुड्डू ने रीता को बुलाया और जैसे ही वो गांव से 100 मीटर बाहर खड़ंजे पर आई गुड्डू ने उसे तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।प्रेमिका रीता गुड्डू के सामने खून में लथपथ होकर तड़पने लगी तो गुड्डू ने खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली दाग दी। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।खड़ंजे पर 10 कदम की दूरी पर दोनों के शव पड़े हुए थे। गोली की आवाज सुनकर जब लोग निकले तो दोनों की लाश देखकर गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी की तरफ से प्रेमिका को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद में प्रेमी ने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर मौत हो चुकी है। गांव वालों का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।बता दें कि गुड्डू की शादी करीब दस वर्ष पूर्व संगीता के साथ हुई थी। उसके दो बेटे हैं बड़ा विनय आठ साल और दूसरा विनोद पांच साल का है।नागेंद्र का एक छोटा भाई प्रदीप भी शादी शुदा है जो घर पर रहता है।घटना के बाद से उसकी मां धनपता व पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।उधर रीता यादव की माता का देहांत 12 वर्ष पूर्व व पिता का 5 माह पूर्व हो गया।इकलौता (16) वर्षीय भाई विकास चेन्नई में मजदूरी करता है।बड़ी बहन अंतिमा की शादी पास में ही इसी थाना क्षेत्र के उमरा गांव में हुई है।पिता की मौत के बाद अपनी बहन के साथ रामपुर बबुआन गांव में ही रहती थी।उसने बताया कि रीता मेरी बात नही मानती थी।सुबह गेंहू काटने घर से गई थी।और मैं पड़ोस में दुखदुरिया में गई तो लग्भग साढ़े नौ बजे घटना की जानकारी मिली।वह घर पर ही है।लाश देखने भी नही गई।पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।