लुटेरों ने दिनदहाड़े चौराहे के बगल फ्रेंचाइजी संचालक से नकदी लूटा

सेमरी बाजार सुल्तानपुर(संवाददाता)।
बैंक आफ बड़ौदा का फ्रेंचाइजी संचालक अनिल कुमार यादव 30वर्ष पुत्र राम समरथ यादव निवासी धौराहरा कूरेभार कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुइली चौराहे पर बैंक की फ्रेंचाइजी का संचालन करता है। सोमवार को लगभग 11:00 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा की सिसौड़ा शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकालकर अपनी दुकान पर जा रहा था। जैसे ही वह पीढ़ी चौराहे से लगभग 500 मीटर आगे बगिया चौराहा रोड पर मेहंदिया गांव के समीप पहुंचा। तभी पीछे से अज्ञात बाइक सवार युवकों ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से फ्रेंचाइजी संचालक बाइक सवार बाइक से गिर गया। बाइक से गिरते ही युवक से अज्ञात लुटेरों ने मारपीट कर पैसे से भरा बैग छीन कर पुनः पीढ़ी चौराहा होते हुए कूरेभार की तरफ निकल गए। गौरतलब हो की फ्रेंचाइजी संचालक अनिल कुमार यादव अपने ननिहाल जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी गांव में ही रहता है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 को घटना से अवगत कराते हुए घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक लुटेरों के हमले से युवक का जहां हाथ टूट गया है वही सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंचे जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह पीढ़ी टोल प्लाजा सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। पीड़ित अनिल कुमार के मुताबिक लुटेरे एचएफ डीलक्स बाइक से 3 लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है दिनदहाड़े चलती सड़क पर युवक के साथ हुई लूट की घटना से जहां स्थानीय लोग दहशत में हैं वही स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।