ऐतिहासिक पाण्डेयबाबा मेले में पूर्व विधायक के ‘मेला सहायता शिविर’ का दूसरा दिन
पूर्व विधायक के शिविर में हजारों श्रद्धालुओं ने बुझाई प्यास

श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल और गट्टे की व्यवस्था
सुलतानपुर(ब्यूरो)।विजयदशमी पर लगने वाले ऐतिहासिक पाण्डेयबाबा मेले में लगातार नौ वर्षों से पूर्व विधायक अरुण वर्मा का सहायता शिविर लग रहा है। जहां पर मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के साथ गट्टा और बताशा मुहैया कराई जाने की व्यवस्था रहती है। श्रद्धालु अपनी प्यास सपा के सहायता शिविर में बुझाते जाते हैं। मेले में लगे कैम्प में दूर दूर से आये श्रद्धालुओं को जलपान कराने के साथ साथ उन्हें डॉ के परामर्श से निःशुल्क दवा वितरित की जाती है। शिविर में पाण्डेयबाबा का प्रसाद गट्टा खिला कर शीतल जल पिलाया जाता है, मेलार्थियों को कोई समस्या होने पर उनकी मदद भी की जाती है,इस वर्ष भी मेले में शिविर लगा कर पूर्व विधायक ने जन सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्वांचल का लगने वाले सबसे बड़ा मेला पांडेय बाबा के मेले में पूर्व विधायक अरुण वर्मा विगत 9 वर्षों से श्रद्धालुओं को जलपान कराने की व्यवस्था शिविर लगाकर कर रहे हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं को जलपान कराने के लिए सपा का शिविर पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में लगा। शिविर में सपाइयों का जमावड़ा रहा। साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गट्टा खाकर सपा के शिविर में अपनी प्यास बुझाई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जिला हौसला यादव, कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव, जिला सचिव गौतम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम मूर्ति निषाद, महिला सभा जिला अध्यक्ष शारदा यादव, युव जनसभा के पूर्व प्रदेश सचिव बृजेश यादव, प्रधान त्रियुगी यादव, ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव,प्रेम यादव,जिला उपाध्यक्ष संदीप यादव, गुलशन भाई, मुहैयतद्दीन, पूर्व प्रधान राम कुमार निषाद,लाल बहादुर यादव, भानमती बेगम, कक्कू पाठक, राकेश शर्मा, मंगरु प्रजापति समेत बड़ी संख्या में सपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद।