ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ
गोला/गोरखपुर(जयवीर यादव)।तहसील क्षेत्र के बड़हलगंज कोतवाली के पिड़हनी चौराहे पर बीती रात चोरों ने ज्वेलरी की दूकान का ताला तोड़कर नगदी व सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। शनिवार की सुबह ज्वेलर्स ने पुलिस को तहरीर दे दी है।बड़हलगंज पुलिस को दी तहरीर में मुजौना निवासी पीड़ित दुकानदार विकास वर्मा ने लिखा कि अन्नपूर्णा ज्वेलर्स नाम से पिड़हनी चौराहे पर उसकी आभूषणों की दूकान है।गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मेरी दुकान का ताला तोड़कर लगभग 150 ग्राम सोने व छः किलो चांदी सहित तीस हजार नगदी चुरा लिया, पीड़ित ने तहरीर देते हुए थानाध्यक्ष से चोरी के खुलासे के साथ-साथ चोरों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है, उन्होंने कहा कि शटर का ताला तोड़ा नही खोला गया है, मामले की जांच की जा रही है।