कल करेंगे इसौली भाजपा प्रत्याशी “बजरंगी” नामांकन
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220207-WA0005.jpg)
“मिशन इसौली” फतेह करने पहुंचे क्षेत्रीय मतदताओं के बीच
बल्दीराय/सुलतानपुर(ब्यूरो)। बीते विधानसभा चुनाव 2017 में मामूली अंतर से शिकस्त पाने वाले ओम प्रकाश बजरंगी, इसबार पुनः इसौली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में है, बताते चले बीते विधानसभा चुनाव में जीत से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी 2017 के बाद से इसौली विधानसभा को विधायकी क्षेत्र न मानकर अपना घर और यहां के लोगों को परिवार मानकर उसके सुख-दुख में शामिल रहना, क्षेत्र में विकास और केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का सर्वजन तक लाभ पहुंचाने के लिए हर वख्त इसौली में बने रहे। श्री बजरंगी ने इसौली विधानसभा में जिस सूखी खेती को भाजपा के लिए खाद, पानी देकर तैयार किया था, आज वह भारतीय जनता पार्टी के लिए लएलाहाती फसल बनकर तैयार हो गई है, भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी के द्वारा क्षेत्र में किये गये काम का आंकलन करने के पश्चात भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें इसौली फतेह करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनके नाम की घोषणा के साथ टिकट दिया है, ओम प्रकाश बजरंगी ने बताया की मंगलवार को पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन के बाद नामांकन करूंगा, उन्होनें कहाकि इसौली विधानसभा की सम्मानित जनता हमारे साथ है, क्योंकि भाजपा सरकार बगैर किसी भेदभाव के सबके साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नीति पर काम करती है, और इसी नीति के साथ मैं इसौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ पिछले पांच साल से जुड़ा हूं।