पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 120 से अधिक बंधक

इस्लामाबाद(एजेंसी)।पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को ट्रेन हाईजैक कर ली गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने किया है। संगठन ने ट्रेन में सवार 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बलूचिस्तान सरकार ने आपातकाल लागू कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को कुछ हथियारबंद लोगों ने पेहरो कुनरी और गदलार के बीच सुरंग नंबर आठ के पास रोक लिया। डॉन न्यूज के मुताबिक नौ कोच वाली इस ट्रेन में 500 यात्री सवार हैं। ट्रेन के हाईजैक की सूचना मिलने पर बलूचिस्तान सरकार ने आपातकाल लागू कर दिया है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। जबकि एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। रिंद ने कहा कि रेलवे ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
वहीं पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ट्रेन को हाईजैक करने के दौरान सुरक्षा बलों और हथियार बंद लोगों की बीच गोलीबारी भी हुई। इसमें ट्रेन का लोको पायलट घायल हो गया है।