लखनऊ-बलिया हाईवे पर चेकिंग कर रहे एआरटीओ दल को ट्रक चालक ने रौंदा
चालक समेत लखनऊ के सिपाही की मौत, सनसनी।
सुल्तानपुर(निसार अहमद)।लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांच लगाए बैठे एआरटीओ प्रवर्तन दल को मंगलवार की भोर में ट्रक चालक ने रौंद दिया।घटना में संविदा कर्मी चालक की और लखनऊ निवासी सिपाही की मौके पर मौत हो गई है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है।एआरटीओ प्रवर्तन आरके वर्मा लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने प्रवर्तन दल की गाड़ी को रौंदा। घटना में प्रवर्तन दल की गाड़ी चला रहे संविदा चालक अब्दुल मोमिन खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और कांस्टेबल अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सुल्तानपुर से कादीपुर की तरफ जा रहे ट्रक का पता रायबरेली जिले से जोड़ कर सामने आ रहा है। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। यह ट्रक रायबरेली का बताया जा रहा है।