आपकी आशाओं-उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहीं हूँ : मेनका संजय गांधी
मुझे सुकून लोगों की ज़िन्दगी में आई छोटी – छोटी दिक्कतों के समाधान से मिलता है : मेनका
सुलतानपुर(ब्यूरो)।चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने लंभुआ विधानसभा के एक दर्जन गांवो में आयोजित जन-चौपालों को संबोधित किया।उन्होंने चौपालों में कहा मैं दो – ढ़ाई सालों में लगभग 600 करोड़ रूपये के बड़े बड़े काम की हूं।उन्होंने बताया कि 350 करोड़ की अधिक लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज हो या यूपी का सबसे बड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र का निर्माण दोनों की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय, पाॅलीटेक्निक कालेज,शहर को स्मार्ट बनाने का काम व महिलाओं के लिए सखी वन स्टाॅप सेन्टर बनाने का काम किया हैं।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दो नये थानें धनपतगंज व बंधुआकलां में खुलवायें गये हैं।श्रीमती गांधी ने कहा बड़े काम तो अपनी जगह ठीक है पर मुझे सुकून तब मिलता है जब मैं लोगों की ज़िन्दगी में आई छोटी – छोटी दिक्कतों का समाधान कराती हूँ। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को ग्राम इसीपुर, खानपुर, अचलपुर, अहिरौला, रिखपुर, मुरारचक, गरमा कोइरीपुर ,रामपुर सहित 1 दर्जन गांव में जनसंवाद करते हुए कहा कि मैं महीनें में दो बार आती हूं और तीन-तीन दिन रूकती हूं। मैं जब आवास पर रहती हूं तो सबेरे सात बजे से दो – तीन सौ लोगों की शिकायतों को निपटाती हूं। उसके बाद जो मेरे पास नहीं आ सकते मैं उनसे मिलने गांव की ओर जाती हूं और उनके दिक्कतों का त्वरित समाधान कराती हूं।उन्होंने कहा सुलतानपुर मेरे परिवार की तरह है।मैं सभी को खुश देखना चाहती हूं।उन्होंने कहा मैं अब तक 800 गावों का दौरा कर चुकी हूँ।उन्होंने कहां संसदीय क्षेत्र के गांवों में अच्छी सड़क बने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो उसके लिए 700 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि व जर्जर तारों को बदलने का काम कराया गया है। सांसद श्रीमती गांधी ने कहा मैं जानती हूँ पांच वर्ष कम होता है फिर भी इन पांच वर्षों में दिन-रात काम करके आपकी आशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहीं हूँ। आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पांडेय, भाजपा नेता संदीप सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, गोविंद तिवारी टाड़ा ,अरूण द्विवेदी, प्रदीप रावत,रतीपाल तिवारी, दिलीप सिंह, अखिलेश सिंह,विवेक तिवारी,संतोष दूबे,उत्तम सिंह,रामचंद्र मौर्य,राहुल पाल प्रधान,बृजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह,रमापति तिवारी ,आनंद निषाद, कपिलदेव तिवारी, आल्हा सिंह,भूलनराम निषाद,अनवर खां आदि उपस्थित रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी शनिवार 5 जनवरी को इसौली विधानसभा में आयोजित विभिन्न ग्राम चौपालों में जनता से संवाद स्थापित करेंगी।