Gorakhpur
बांसगांव के एक गांव से दो सगी बहनें घर से फरार एक बहन नाबालिग
परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
एक पिछड़ी जाति तथा मुस्लिम युवक से फोन पर होती थी दोनों की बात
गोरखपुर।बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी दो सगी बहनें उम्र लगभग 16 वर्ष और 18 वर्ष की आज सबेरे लगभग 4 बजे अपने घर से फरार हो गई हैं। परिजनों ने दोनों लड़कियों का एक मुस्लिम युवक और एक पिछड़ी जाति के निषाद युवक से मोबाइल फोन पर लगातार बातचीत करते रहने और व्हाट्स एप पर मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी देकर अपहरण का संदेह जताया है।
बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले कोलकाता रहने वाली दोनों बहनें कोलकाता से परिजनों के साथ अपने गांव आई थीं। बांसगांव पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।