ताबड़तोड़ गोली मारकर चाचा भतीजे की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते संग्रह अमीन व पूर्व प्रधान की हुई हत्या
मुसाफिरखाना अमेठी(संवाददाता)।कस्बा मुसाफिरखाना से बोलेरो पर सवार होकर प्रधान पुत्र संग्रह अमीन अपने भतीजे पूर्व प्रधान के साथ घर जा रहे थे कि दादरा रोड स्थित महाविद्यालय निकट ईट भट्ठा के पास असलाहों से लैस होकर पहले से घात लगाए बाइक सवार हमलावरों ने बोलेरो रोककर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर चाचा भतीजे की हत्या कर दी, जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण चुनावी व पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
सोमवार की रात 9:30 बजे कौदैली, ग्राम पंचायत भद्दौर निवासी प्रधान पुत्र संग्रह अमीन सुरेश यादव उम्र 50 वर्ष अपने भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश कुमार यादव 28 वर्ष के साथ मुसाफिरखाना कस्बा से बोलोरो पर सवार होकर घर जा रहे थे कि दादरा रोड स्थित महाविद्यालय निकट ईट भट्ठा के पास असलाहों से लैस होकर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने बोलेरो रोककर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर चाचा भतीजे की हत्या कर दी। बोलेरो पर सवार एक अन्य साथी भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने संग्रह अमीन सुरेश यादव व पूर्व प्रधान बृजेश कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी महेंद्र कुमार, एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार संगीता पांडे सहित आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जानकारी हासिल की।
सूत्रों के मुताबिक घटना का कारण चुनावी व पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी विरोधियों द्वारा संग्रह अमीन सुरेश यादव पर गोली चलाई गयी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दर्दनाक दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है । सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर छः नामजद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है । अपराधी शीघ्र हीसलाखों के पीछे होंगे ।