अज्ञात बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, ग्रामीणों से मारपीट में एक की मौत, एक घायल
बदमाशों ने अपने बचाव में ग्रामीणों पर झोंकी फायर, एक ग्रामीण घायल
निर्वाण टाइम्स
सकरन सीतापुर(संवाद)। आधी रात बदमाशों ने चोरी से घर मे घुसकर किया चोरी का प्रयास, ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर पिटाई कर दी, जिससे एक बदमाश की मौत हो गई और एक बदमाश को घायल कर दिया। इसी दौरान बदमाशों ने अपने बचाव में फायर झोंक दी, जिससे गृहस्वामी के पेट मे लगने से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सांडा भर्ती कराया, हालत गम्भीर होने पर लखनऊ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जिसमें पुलिस ने उसको पीएम हेतु भेज दिया है। अन्य चोटिल को उसके परिजन निजी वाहन से लखनऊ में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है। थाना क्षेत्र सकरन के भड़ौली मजरा लखनियापुर में वेदप्रकाश यादव के घर मे बीते बुधवार की रात करीब 12 बजे करीब चार अज्ञात बदमाशों ने चोरी के इरादे से घर के पश्चिम लगे जामुन के पेड़ का सहारा लेकर घर मे घुस गए। उसके बाद मेन दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। जबकि दोनो भाई नेकराम उर्फ फुद्दी यादव व वेदप्रकाश घर के बाहर सोये हुए थे। आहट सुनकर वेदप्रकाश ने मामले की जानकारी करनी चाही तो उसके घर का मेन दरवाजा अंदर से बन्द मिला। घर के दक्षिण खिड़की से देखा तो अज्ञात बदमाश उसके घर से जेवर, बर्तन आदि लेकर जा रहे हैं। इसी दौरान उसने एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचाया जिससे उसका भाई नेकराम उर्फ फुद्दी यादव बांका लेकर गया और बदमाश पर बांके से ताबड़तोड़ वार करने लगा, इसी दौरान बदमाश ने अपने बचाव में असलहे से उनपर फायर झोंक दी, जिससे वेदप्रकाश के बाएं ओर सामने से पेट मे लग गई। तब तक आसपास के काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। नेकराम उर्फ फुद्दी यादव ने अपने चचेरे भाई थानसिंह के साथ मिलकर एक अन्य बदमाश के सिर पर बांके से वार कर दिया जिससे घायल बदमाश अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में बदमाश को इलाज हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी सांडा भेजा जहां पर गम्भीर हालत में उसको सीतापुर रेफर कर दिया, सीतापुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घायल वेदप्रकाश को परिजन अपने निजी वाहन से सीएचसी लहरपुर ले गए, गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमासेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत सामान्य है। नेकराम उर्फ फुद्दी यादव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दे दी है। मामले में थानाध्यक्ष सकरन कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी साक्ष्य संकलन किये हैं। मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
——–
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी ने लिया स्थिति का जायजा
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने मामले का बारीकी से निरीक्षण किया, इसके बाद सम्बंधित को आवशयक दिशा निर्देश दिए। साथ ही परिजनों के अनुसार बताए हुए घटना क्रम को प्रयोगात्मक तौर पर दोहराया। इस दौरान मामले में बारीकी से स्थलीय निरीक्षण भी किया।
दिनांक 8, 9 जनवरी की रात्रि करीब एक डेढ़ बजे थाना सकरन के भड़ौली लखनियापुर में दो तीन चोर चोरी करने की नीयत से गांव में घुसे, चोरों की आहट से ग्रामीणों में जाग हुई है, ग्रामीणों ने पीछा करके एक दो चोर को पकड़ लिया था, जिसमे आपस मे कुछ मारपीट हुई है। इसमे एक ग्रामीण को चोट लगी है, जिसकी स्थिति सामान्य है। एक चोर गम्भीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। चोर के शव का पंचायतनामा करा करके जिला अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया गया है, जिसकी शिनाख्त अमीन नाई पुत्र अकबर निवासी महाराजनगर थाना धौरहरा जनपद खीरी के रूप में हुई है, जो थाना धौरहरा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थित सामान्य है। सम्पूर्ण प्रकरण में सभी दृष्टयों से जांच की जा रही है, सभी आवश्यक विधिक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाएगी-
प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी।