मुल्क में अमन शांति की दुआ के साथ उर्स का समापन
मजार शरीफ पर दूर-दूर से पहुंचे जायरीन
बल्दीराय,सुल्तानपुर।क्षेत्र के नन्दौली गांव स्थित बाबा नूर शहीद की दरगाह में दो दिवसीय सालाना उर्स धूमधाम से संपन्न हुआ। उर्स के अवसर पर अकीदतमंदों के द्वारा मजार शरीफ में गुस्ल एवं कुरान ख्वानी का आयोजन हुआ। फजिर की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी व फातेहा ख्वानी की गई। देर रात को जलसा ईद मीलाद-उल-नबी में उलमा-ए-कराम ने तकरीरें की नातिया मुशायरा में शायरों ने नात व मनकबत पेश की। वहीं उर्स के दूसरे दिन रात में कव्वालियों की महफिल सजाई गई।सालाना उर्स मुबारक के अवसर हिंदुस्तान की मशहूर कव्वाल पार्टियों हबीब पेंटर मुंबई व साकिब साबरी दिल्ली ने महफिल में मनकवत,नात पाक,कव्वालियों का प्रस्तुतीकरण किया।कव्वालों ने ख्वाजा गरीब नवाज व हजरत बाबा नूर शहीद की शान में कव्वालियां सुनाकर महफिल में उपस्थित अकीदतमंदों व श्रोताओं की जमकर वाहवाही बटोरी।
दूर-दूर से आए जायरीनों,अकीदतमंदों,बच्चों व महिलाओं ने दरगाह में फूल व चादर चढ़ाकर देश एवं समाज की खुशहाली,समृद्धि व प्रगति के लिए दुआएं मांगी।उर्स कमेटी के अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,बीडीसी मोनू,सुज्जू,ईशा खान,गुलाम नबी,सलमान आदि ने दरगाह परिसर में रोशनी व सजावट के व्यापक प्रबंध किए गए। उर्स की दूसरी रात में जानी मानी कव्वाल पार्टियों हबीब पेंटर मुंबई व साकिब साबरी दिल्ली के द्वारा कव्वालियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
उर्स के दोनों दिन रात सात बजे लंगर में लोग जुटे।कुल की रस्म एवं फातिहा के बाद उर्स का समापन हुआ। इस दौरान इस मौके पर विधायक मोहम्मद ताहिर खान,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,कांग्रेस नेता मोहम्मद खालिद खान,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,बीडीसी मोनू,निहाल अहमद,तुफ़ैल अहमद कुन्नू, भाजपा नेता राजधर शुक्ला, उमाकांत यादव,बृजेश यादव, सलमान खान,सल्लू,ईदू खान,बीडीसी तनवीर आलम,गुलाम नबी,सुजात उल्ला,मोहम्मद कैफ,सादाब,गुफरान, बाबर खान,सदद्दाम,गुलाम मोहम्मद, नसीर,समीम,सुल्तान,मास्टर हकीक ,अलताफ आदि मौजूद रहे।