उत्तराखंड का लुटेरा सुल्तानपुर में गिरफ्तार

तीन दिन पूर्व लूटा था बाइक व मोबाइल,पुलिस ने भेजा जेल
बल्दीराय, सुल्तानपुर।उत्तराखंड के हरिद्वार के एक लुटेरे को जिले के हलियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाने पर लुटेरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।जानकारी के अनुसार अयोध्या के कुमारगंज थाना अंतर्गत जमुनियामऊ निवासी पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि भाई बाइक से मैं उकसामऊ निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह के साथ रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना अंतर्गत मोन गांव में शादी में गया था। 26 फरवरी को वहां से वापस लौटते समय हलियापुर ओवर ब्रिज के नीचे राजेंद्र को उतार कर जब आगे बढ़ा तो एक व्यक्ति खड़ा था जिसने बहादुर ले जाने के लिये कहा। लेकिन पुल के आगे खड़सा मोड़ के पास उसे उतारा। कुछ दूर आगे जाकर मैने बाइक पार्क किया और पेशाब करने लगा। यहां जब मैं मोबाइल पर बात कर रहा था कि तभी मेरा मोबाइल और बाइक युवक ने लूट लिया। जिसकी हमने थाने पर रिपोर्ट कराया था। इस मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार के रानीपुर गोविंदपूरी निवासी नीरज गुप्ता (22) पुत्र राजेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है।