संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत परिजनों ने लगाया डाक्टर पर आरोप
बांसगांव/गोरखपुर ।थाना गोला के अंतर्गत ग्राम सिन्हा पटखौली के अंतर्गत एक गर्भवती महिला को बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20/06/2023 तारीख की रात 9:00 बजे पेट में प्रसव का दर्द होने पर ले जाया गया जहां पर महिला रात भर स्वस्थ थी परंतु घरवालों का तथा परिजनों का यह आरोप है कि महिला को सुई लगाने के बाद अचानक से महिला के मुंह और नाक से खून आना शुरू हो गया तथा कुछ देर बाद उस महिला की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही हो चुकी थी और डॉक्टरों ने यह कहकर जिला महिला अस्पताल में रेफर कर दिया की महिला के पेट के अंदर बच्चे की धड़कन है तथा बच्चा अभी जिंदा है और जिला अस्पताल में रेफर कर दिया वहां पहुंचने के बाद डॉक्टर ने जो कि मरीज ज्योति को मृत घोषित कर दिया तथा इस विषय में उनके परिजनों से अन्य परिजनों से भी पूछा गया तो उन्होंने कहा महिला बिल्कुल स्वस्थ थी रात में भी स्वस्थ थी तथा सुबह काफी देर टहली भी थी। परंतु जब डॉक्टर फिरोज ने उनको इंजेक्शन लगाया उसके बाद महिला की तबीयत अचानक से बिगड़ी और उसके शरीर में हरकत होने बंद हो गई इस विषय पर बात करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से पूछने पर उन्होंने यह कहकर बात को टाल दिया कि वह महिला यहां पहली बार आई थी तथा उसकी हालत पहले से ही खराब थी बावजूद हमने उसको ठीक करने की कोशिश की और सुबह उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया और महिला की यह महिला यहां जिंदा थी बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक केएम अग्रवाल जी का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।