Sultanpur

कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़: राजेश यादव

नगर निकाय चुनावों को लेकर “आप” ने कसी कमर

जिला अध्यक्ष महमूद खान के नेतृत्व में पार्टी हो रही मजबूत

सुलतानपुर (ब्यूरो)। 20 फरवरी को नगर निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर पार्टी व्यापक स्तर पर लड़ने के लिए कमर कस रही है और इसी को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसकी शुरुवात जिला मुख्यालय और दोस्तपुर तथा कादीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात हुई ।
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार सुल्तानपुर प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के दरियापुर स्थित पार्टी चुनाव कार्यालय में हुआ और नगर निकाय चुनावों में पार्टी की रणनीति की रूपरेखा तैयार की गई जिसके बाद जिलाध्यक्ष महमूद खान जिला महासचिव राम विलास तिवारी, बुद्ध जीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम नायक तिवारी इसौली प्रभारी अशफ़ाक अहमद के साथ दोस्तपुर और कादीपुर में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण के साथ साथ मोटिवेशन भी किया गया तथा संगठन को मजबूत बनाने में बल दिया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली से चलकर आए जिला प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी की तरह है और उसे पूरा सम्मान मिलना चाहिए, कोई भी निर्देश पार्टी द्वारा मिलता है तो हम सबको गंभीरता से काम करना चाहिए। निकाय चुनावों में पार्टी का प्रर्दशन जिले में सबसे बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स भी दिए ।
जिला अध्यक्ष महमूद खान ने कहा कि पार्टी का संगठन दिन प्रति दिन मजबूत हो रहा है और सरकार की नाकामियों को समय समय पर उजागर भी कर रही है जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर हमेशा पार्टी मुखर रहती है , निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर जगह जगह बैठके कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जनता में पार्टी की नीतियों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विधानसभा प्रभारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!