Sultanpur

नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं पर युवा कांग्रेसी हुए गंभीर

युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डीएम से मिले

डीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा

समस्या के निस्तारण न होने पर आंदोलन का किया गया ऐलान

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। नगरपालिका क्षेत्र की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और 4 सूत्रीय ज्ञापन सौँपकर समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की। निराकरण न होने की दशा में आन्दोलन की राह पकड़ने की बात भी कही गई। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि नगर क्षेत्र मे सफाई, प्रकाश समेत सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। छुट्टा जानवरों के आतंक से शहर की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। अधिशाषी अधिकारी से बात करने पर वो मजबूरी जताते हैं। हालत ये है कि कई मुहल्लों में जलभराव होने से सड़कों पर पानी बह रहा है। घटिया निर्माण के कारण बनी हुई नई सड़कें भी धंस गई हैं। जगह, जगह से उखड़ गई हैं, लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वो जनता की लड़ाई लड़ने के लिए किसी भी हद तक जायेंगे आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय भी जायेंगे। सरकार की गलती की सज़ा शहर की जनता को किसी कीमत पर नहीं भुगतने देंगे। जिलाधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण की बात कही है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहित तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, आवेश अहमद, जिला महासचिव आलोक चतुर्वेदी, अरबाज़ खान, अंबरीश पाठक जिगर, प्रेम प्रकाश अग्रहरि, सन्तोष तिवारी, सत्तार अहमद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!