युवक ने पिस्टल के साथ वायरल की फोटो
सोशल मीडिया पर गाली-गलौज की रील बनाकर किया शेयर
पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी
सुल्तानपुर।अवैध असलहों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। अवैध पिस्टल के साथ एक युवक ने फोटो वायरल किया है। साथ ही गाली-गलौज की एक रील (REEL) भी युवक ने सोशल प्लेटफार्म पर शेयर किया है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले का स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।दरअसल सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुई। इस फोटो वीडियो में युवक असलहा और मैगजीन के साथ दिखाई दे रहा है। साथ ही एक वीडियो भी है जिसमें युवक अपने साथी के साथ किसी को गाली देता नजर आ रहा है। युवक पिटाई का वीडियो भी दिखा रहा है। सूत्रों की माने तो युवक सुल्तानपुर के नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। बहरहाल इस फोटो और वीडियो का सुल्तानपुर पुलिस के आलाधिकारियों ने स्वतः संज्ञान ले लिया है और और वे उसकी तलाश कर रहे हैं। साथ ही कड़ी और विधिक कारवाही की बात कही जा रही है।इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को कुड़वार थानाक्षेत्र के रवनिया पूरब गांव में अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल हुई थी। इससे तीन दिन पूर्व मोतिगरपुर में किशोर का बाइक पर अवैध असलहा रखकर स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था।