Sultanpur
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सुल्तानपुर।अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।जानकारी के अनुसार घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार व मुजेश गांव के बीच की है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गरियावा निवासी मस्तराम कोरी (40) पुत्र भागूराम साइकिल से घर से कूरेभार आ रहे थे।अभी वे गुप्तारगंज के पास पहुंचे ही थे कि सीमेंट लादकर जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। शरीर के कुछ हिस्से हादसे में बिखर गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मृतक के भाई की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।