Lakhimpur-khiri
इस्पेक्टर से सीओ बने चंदनचौकी कोतवाल सियाराम,दी गई विदाई
एस.पी.तिवारी/धीरज गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।चंदनचौकी कोतवाली में तैनात कोतवाल सियाराम के पदोन्नत होने के बाद एसपी पूनम ने कोतवाली प्रभारी को स्टार लगाकर सीओ पद की जिम्मेदारी देते हुए सम्मानित किया था। शनिवार को कोतवाली परिसर में व्यापारियों ने पहुंचकर कोतवाल सियाराम के पदोन्नत होकर सीओ बनने की बधाई दी। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें स्मृति चिंह व बुके भेंट कर सम्मान दिया।इस मौके पर समाजसेवी महेन्द्र कुमार बंसल ने चंदन चौकी में कोतवाल के पद पर तैनात रहने के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में नागर लाल गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता,भईया लाल, दीपक गुप्ता,डां संतराम सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।