एसएसबी ने थारू इलाके में बांटे मास्क,किया जागरूक
भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे गांव के ग्रामीणों में एसएसपी में मास्क वितरित किए
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) ।एसएसबी 39 वीं वाहिनी के सूंडा बीओपी ने गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र के बनकटी,सूड़ा,छेदिया सहित कई थारू गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों में मास्क भी वितरण किये। बता दें कि इससे पहले भी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने एक वाइस रिकोर्डिंग कर गांव गांव जागरूकता अभियान चलाकर मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित कराया था।इस दौरान एसएसबी इंस्पेक्टर मेघराज ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से सचेत रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने में कोई लापरवाही नहीं करनी है। हम और आप नेपाल बार्डर पर रह रहे हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी कहीं और बढ़ जाती है। अभियान के दौरान एसएसबी ने करीब चार सौ ग्रामीणों में मास्क वितरित गये। इस मौके पर एसएसबी के लखविंदर मंडल,विश्वेंद्र,ओम प्रकाश,अंजलि यादव,आशा देवी सहित कई जवान मौजूद रहे।