कम हो रही बिजली आपूर्ति से लोगो में नाराजगी
अजय द्विवेदी।एस.पी.तिवारी
जंगबहादुगंज-खीरी।जेबी गंज में कम बिजली आपूर्ति से लोगो में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है, एक इधर करोना जैसी महामरी से लोग पहले से ही परेशान है तो दूसरी ओर भीषण गर्मी में सही तरीके से बिजली न मिलने के कारण लोग घुट घुटकर जी रहे है।लापरवाह बिजली कर्मचारी व अधिकारी बिजली की समस्या पर किसी भी प्रकार का निर्णय लेना नहीं चाहते है।बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो बिजली का सही शेड्यूल लगभग 19 घंटे का है।लेकिन रोस्टिंग तथा पुराने जर्जर पड़े तारो और बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से 10 घंटे भी सही से बिजली नहीं मिल पाती है,जिससे स्थानीय जनता में नाराजगी दिखाई दे रही है,लोग सोने के समय पर हाइडिल पर जमा मिलते है।लोगो का कहना है बिजली का बिल सही समय पर जमा करने के बाद भी भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे हम लोगो का जीना मुश्किल हो गया है,और अगर बिजली आती भी है तो इतना कम बोल्टेज अता है जिससे लोगो के घर के पंखे भी नहीं चल पाते है,खाली खाना पूर्ति करने के लिए बिजली मिलती है,युवा भाजपा नेता अभिषेक बाजपेई ने बिजली पर मिल रही शिकायते पर अधिकारियों से बर्ता की है उन्होंने बताया कि अगर बिजली की समस्या दूर नहीं हुई तो हम लोग अपने हिसाब से दिखवाएंगे।
बिजली न मिलने पर लोगो ने ट्विटर का लिया सहारा
जंगबहादुगंज में बिजली न मिलने के कारण हम लोगो का बहुत ही बुरा हाल हो गया है।घर में छोटे छोटे बच्चे है।जिनका इतनी भीषण गर्मी में घर मैं रहना मुश्किल हो गया है।कई बार ट्वीट भी किया लेकिन वहां भी केवल झूठी तसल्ली ही हाथ लगी है।
अमन पांडेय निवासी जे बी गंज पिहानी बस अड्डे पर कई दिनों से बिजली खराब पड़ी।नीचे से लेकर उपर तक सब अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन अभी तक बिजली नहीं सुधर पाई है,सब जानकर अनजान बने हुए है,
(आशु गुप्ता जे बी गंज)
क्या कहते है अधिकारी
खराब तारो की बजह से बिजली की समश्या हो रही है,लोड ज्यादा हो जाने की बजह से जे बी गंज में कम बोल्टेज मिल पाता है,ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करके वहां की समश्या दूर की जाएगी।
(मोहम्मदी एस डी ओ)