गरीब की मदद हेतु चौकी प्रभारी भी आये आगे
पवन सक्सेना/एस.पी.तिवारी
बांकेगंज-खीरी।बांकेगंज क्षेत्र के झाऊपुर में आर्थिक मदद एवं जागरूकता समूह द्वारा एक गरीब व अनाथ कन्या का विवाह सम्पन्न कराया गया।कन्या के माता-पिता पहले ही गुजर गये थे । कन्या के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसके मामा ने सम्भाल रखी थी, जिनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी,जिसके लिए आर्थिक मदद एंव जागरूकता समूह ने कन्या के विवाह की जिम्मेदारी ली और मंगलवार को कन्या का विवाह सम्पन्न कराया।विवाह के लिए समूह द्वारा 15 दिन पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गयी थी जिसमें क्षेत्रिय लोगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों व रिश्तेदारो से खूब सहयोग मिला।इसी क्रम में बांकेगंज चौकी प्रभारी को इसकी जानकारी हुई तो उनके द्वारा भी इस गरीब बेटी की सहायता की गयी।चौकी प्रभारी अनेकपाल की जितनी तेज तर्रार कार्यशैली है उतना ही वह नेक दिल भी हैं। जिनके द्वारा लाॅकडाउन के दौरान कई बार लोगों की मदद करते हुए देखा गया है।