Lakhimpur-khiri
घर में सो रहे 50 वर्षीय अधेड़ की गला रेत कर उतारा मौत के घाट

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं पुलिस जांच में जुटी
प्रशांत पांडेय/माधव कुमार
ढखेरवा-खीरी।निघासन कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत के लखनियापुर निवासी जाबिर (50)अपने घर में सो रहा था। अज्ञात हमलावरों ने सो रहे जाबिर की रात्रि में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।रात्रि एक बजे जब घर वालों को कुछ सनक लगी तब देखा।जाबिर खून से लथपथ पड़े।बीती रात्रि अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या से पूरे गांव में मृत्यु से सनसनी फैली हुई है।जाबिर की मृत्यु से घर वालों का रो-रो का बुरा हाल है।हत्या से पूरे गांव मातम छाया हुआ है।पुलिस मौके पर पहुच हत्या की वजह स्पष्ट करनें में जुटी है।