डीएम ने बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का जायजा लेने हेतु किया निरीक्षण
डीएम ने बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का जायजा लेने हेतु किया निरीक्षण*
महोबा,14 मार्च 2020-किसानों की खड़ी फसलों को बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान का जायजा लेने के उद्देश्य से डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने स्वयं विकासखण्ड कबरई के ग्राम उरवारा तथा श्रीनगर तथा एडीएम आर एस वर्मा ने अतरारमाफ एवं पिपरामाफ में खेतों पर जाकर खड़ी फसलों का निरीक्षण किया।यही नहीं उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदार एवं डीडी एजी/ डीएओ के नेतृत्व में टीमों का भी गठन किया है ताकि पूरे जनपद में किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेकर उन्हें राहत मुहैया करायी जा सके।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि अभी तक नुकसान देखने में 10 से 15 प्रति प्रतिशत तक मालूम होता है।उन्होंने टीम के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है नुकसान का आंकलन करके आज शाम तक हमें उपलब्ध कराएं ,ताकि शासन को अतिशीघ्र नुकसान के बारे में अवगत कराया जा सके।
उन्होंने जनपद के किसान बन्धुओं से अपील की है कि जिनका नुकसान ज्यादा हुआ है वे स्वयं मुझसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं।सूचित करने वाले किसानों के खेतों पर टीम भेजकर शीघ्र फसल नुकसान की जांच करवायी जाएगी।
भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा बुंदेलखंड।