पुलिस व एसएसबी ने संदिग्ध वाहनों को खंगाला
दुधवा गौरीफंटा रोड पर पुलिस व एसएसबी ने दिया कार्रवाई को अंजाम
तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने चलाया अभियान
भारत नेपाल को जोड़ने वाली गौरीफंटा रोड पर पुलिस व एसएसबी ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की
निर्वाण टाइम्स
पलियाकलां-खीरी (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) नेपाल सीमा को जोड़ने वाली गौरीफंटा रोड पर मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर पुलिस व एसएसबी जवानों ने संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी अभियान चलाया। पूरे दिन पुलिस वाहनों को खंगालती रही। हालांकि अभियान के दौरान पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन तस्करी के धंधे से जुड़े अराजक तत्वों में हड़कंप की स्थिति मची रही।
भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर से जंगल नदी घाटों उसके रास्ते इन दिनों खाद,नेपाली गुटका व सुपर पावर नामक तंबाकू की तस्करी का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। बताया जाता है कि तस्कर रोजाना लाखों रुपए के माल की तस्करी भारत से नेपाल के लिए कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आए दिन एसएसबी
तस्करी से संबंधित माल भी पकड़ती रहती है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद यादव ने एसएसबी जवानों के साथ संदिग्ध वाहनों को रोककर चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि अभियान के दौरान पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन तस्करी के धंधे को अंजाम देने वाले तस्करों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। तस्कर तस्करी के माल को बनगवां मंडी व गांव में डंप करते हैं जहां से वह रात के अंधेरे में उस माल को बॉर्डर पार कर नेपाल भेजते हैं।