बिना मास्क व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के चलते पुलिस ने काटा चालान व वसूला जूर्माना
पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी
गोला-खीरी।कोरोना वायरस के चलते कप्तान पूनम सिह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गोला अनिल यादव के नेतृत्व मे चौकी ईन्चार्ज नानक कुलदीप सिह व सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिह ने काटे चालान।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव ने बताया कि कप्तान के आदेशानुसार थाना गोला क्षेत्र के गांवो के अन्तर्गत लगभग पाँच दर्जन चालान खाट कर छः हजार रूपये शमन शुल्क वसूला गया।यह चालान सार्वजनिक स्थानों पर थुकने व विना मास्क लगाये लोगों पर कार्रवाई की गई। तथा कोरोना बायरस के चलते किसी भी को किसी भी स्थान पर थूकने पर व बिना मास्क लगाये गाडी पर बैठना या चलाने पर जुर्माना ठोका गया है।वही प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कल से सावन माह के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहें गी किसी को भी मन्दिर मे पूजा अर्चना की इजाजत नहीं दी जायेंगी।प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा गोला की सभी रास्तों पर पैदल गस्त की इस दौरान सभी ब्यापारियो को बताया कि अपने अपनें प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करायें नहीं तो कार्रवाई सुनिष्चित है।इस अवसर पर सब-इंस्पेक्टर ब्यास यादव,चौकी इंचार्ज नानक कुलदीप सिह, गजेन्द्र सिह सहित तमाम पुलिग स्टाफ मौजूद रहे।