मितौली पंचायत की सेमरावां के मजरा अकबरपुर मे खराब हैंडपम्प बना शोपीस

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
मितौली-खीरी (आशीष शुक्ला/एस.पी.तिवारी) अकबरपुर के ग्रामीणों के अनुसार विगत 4 महीने से हैंडपम्प खराब है जोकि गांव के प्रधान व पंचायत सेक्रेट्री द्वारा हैंडपम्प को खुलवा दिया ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है।लगभग 500 मीटर की दूरी से गांव की महिलाएं व पुरुष गांव के बाहर प्राइमरी विद्यालय से पानी भरने जाते है।गांव के लोग कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया किन्तु किसी ने हैंडपम्प की ओर मुड़कर नही देखा कोरोना के इस संकट काल मे गांव के लोगों को पीने के लिए पानी की किल्लत हो रही है।जहां पर ये हैंडपम्प बना हुआ है वहां पर बहुत ही गरीब लोग निवास करते है जोकि अपना जीवन यापन मजदूरी से करते है जिस कारण निजी हैं।हैडपम्प लगवा नही सकते।पुराने कुंआ से पानी भरने को मजबूर है।जिससे आये दिन ग्रामीणों के बच्चे व बूढ़े बीमार होते रहते है।इसी प्रकार से पूरे गांव मे चार हैंड़पम्प खराब पड़े हुए है।लगभग 2000 की आबादी वाला अकबरपुर गाँव मात्र दो हैंडपम्प के सहारे पानी पी रहे है,साथ मे दो कुओ से पानी भर रहे है।इस कोरोना काल मे यदि हैण्डपम्प नही बनवाये गये तो बहुत ही जल्द कोरोना के साथ-साथ अन्य महामारी फैल सकती है।ग्रामीणों का कहना है हैण्डपम्प को सोपीस बना दिया गया है।