Sultanpur

मुख्यमंत्री के घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों पर विशेष ध्यान दें अधिकारी:सीडीओ

 

सुलतानपुर। शासन के महत्वपूर्ण विकास प्राथमिकता (बिन्दु-71) एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति तथा मुख्यमंत्री के घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की योजनाओं/निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण किये जायें एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यों की गहन समीक्षा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सी0 एण्ड डी0एस0, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद निर्माण, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-03, राजकीय नलकूप, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन कार्यदायी संस्थावार करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप कार्यों को समय से पूर्ण किये जायें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये। उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति शादी अनुदान, विभिन्न पेंशन, 181 महिला हेल्पलाइन योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, खाद्य एवं रसद, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों की अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों की गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति, नगरीय स्ट्रीट लाइट, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांफार्मरो का प्रतिस्थापन, सौभाग्य योजना, कृषि विभाग, फसल ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी) बाल एवं पुष्टाहार आदि विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी ने राजस्व विषयक समीक्षा की। समीक्षा में जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि गत वर्ष 52 करोड़ की तुलना में वर्तमान वर्ष में 28.14 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है। अपर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब बिक्री एवं निर्धारित से अधिक मूल्य पर विक्री व्यक्तियों के प्रति सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिये। सचिव मण्डी समिति ने अवगत कराया कि यार्ड के बाहर व्यापार को निःशुल्क कर देने के कारण राजस्व में वृद्धि कर पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। उक्त के अतिरिक्त एन्टी भू-माफिया, सार्वजनिक तालाब, आपदा प्रबंधन आदि को राजस्व वृद्धि सम्बन्धी आवश्य निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने करते हुए विभागवार योजनाओं/निर्माण कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के लक्ष्य एवं प्रगति तथा प्राप्त आवंटन एवं उसके सापेक्ष अब तक व्यय धनराशि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विकास अधिकारी डॉ. डीआर विश्वकर्मा, जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र कुमार शेखर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेयी, जिला पंचायत राज अधिकारी के0के0 चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!