Lakhimpur-khiri

रास्ते खस्ताहाल सफाई व्यवस्था बदहाल,परेशान जनता और बेपरवाह प्रधान

“अदम गोंडवी” की चन्द पंक्तियां इस ग्राम पंचायत पर सटीक बैठती है……

“तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है”
“मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है”
“जो ‘डलहौजी’ न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे..
“कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देंगे..
“सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे,..
“ये अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे..

लखीमपुर-खीरी (रोहित श्रीवास्तव/एस.पी.तिवारी) : जनपद खीरी की विकास खण्ड लखीमपुर की ग्राम पंचायत राजापुर पिपरिया के मोहल्ला “न्यू किशोर नगर” को जाने वाली सड़क का हाल बदहाल है जिसके चलते ग्राम के ग्रामीणों में गुस्सा है।जानकारी के अनुसार विकास खण्ड लखीमपुर के ग्राम पंचायत राजापुर पिपरिया के मजरा “न्यू किशोर नगर” में खड्डजा न लगने की वजह से गांव से पक्की सड़क जोड़ने वाला मार्ग खराब स्थिति में है।कई दशकों से खस्ताहाल इस सड़क को बनवाने के लिए गांव वासी निरंतर शासन -प्रशासन से मांग करते चले आ रहे है पर उनकी मांग के प्रति ग्राम पंचायत के प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते आज तक सड़क की सुविधा से महरूम है।लखीमपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम राजापुर पिपरिया पंचायत के मोहल्ला “न्यू किशोर नगर” को जाने वाली सड़क बरसात में इतनी खराब स्थिति में होती है कि लोग अपनी लुंग्गी,धोती,पैंट को घुटने के ऊपर उठा कर चलने को मजबूर होते हैं।इस गंभीर सड़क समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से भी शिकायत की गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों ने इस सडक को बनवाने की बार-बार मांग की और ग्राम प्रधान से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक शिकायत भी की पर उनकी शिकायत नक्कारखाने की तूती बनकर रह गई है।इस सड़क के निर्माण ना होने से ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होंने इस सड़क के निर्माण कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक व सांसद और जिलाधिकारी खीरी से की है।इसके बाद वह सड़क आंदोलन कर सड़क का निर्माण कराएंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत राजापुर पिपरिया के मोहल्ला “न्यू किशोर नगर” में रास्ते की हालत काफी गंभीर है कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं किन्तु झूठे आश्वासन देकर अच्छे समय का इंतजार करने को कहकर टरका दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!