विश्वकर्मा समाज के लोग हो जागरूक तभी मिलेगा हिस्सेदारी चंन्दन विश्वकर्मा,
विश्वकर्मा समाज के लोग हो जागरूक तभी मिलेगा हिस्सेदारी चंन्दन विश्वकर्मा
बहुत सी सरकारे आई और चली गई लेकिन विश्वकर्मा समाज के लोगो को आज तक नही मिला कही कोई हिस्सेदारी
बताते चले की विश्वकर्मा समाज की मासिक बैठक रविवार दोपहर दो बजे नौतनवा स्थित मां बनैलिया माता मन्दिर परिसर मे भगवान विश्वकर्मा मंन्दिर पर सम्पन्न हुआ यह बैठक विधान सभा अध्यक्ष नौतनवां रघुपति शर्मा जी के नेतृत्व मे मासिक बैठक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि रहे प्रदेश प्रभारी श्री चन्दन विश्वकर्मा जी ने उपस्थित सभी लोगो से कहाँ की समाज के लोग जागरूक हो कर राजनीति मे हिस्सेदारी लेने का प्रयास करे तभी हमारी पहचान और विकास होना सम्भव है वही आने वाले 20 जनवरी को मां बनैलिया माता की शोभा यात्रा मे भगवान विश्वकर्मा जी का शोभा यात्रा निकाला जायेगा जिसमे नौतनवां नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी विश्वकर्मा वंसज अधिक से अधिक संख्या मे परिवार सहित पहुच कर शोभा यात्रा को सफल बनाये और भाग ले इस दौरान उपस्थित सभी लोगो को 20 जनवरी को विश्वकर्मा भगवान की झांकी मे सम्मलियत होने के लिए सभी को कार्ड वितरण कर शोभा यात्रा मे आने की अपील भी किये
साथ ही विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा के माता जी की बीते दिनो हुई निधन पर बैठक मे उपस्थित सभी लोगो ने एक शोक सभा कर मृत आत्मा की शाति के लिये ईश्वर से
प्रार्थना भी किये
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बृजेश शर्मा एव जिला प्रभारी जितेन्द्र शर्मा जिला पंचायत सदस्य वृजमनगंज ने उपस्थित सभी लोगो से निवेदन किया की आप सभी अपने अपने अगल बगल रह रहे लोगो को ज्यादे से ज्यादे जागरूक करे और उन्हें बताये की अब विश्वकर्मा समाज कमजोर नही है हर परिस्थितियों से निपटने के लिये हम तैयार है इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अंगद शर्मा सुनील शर्मा रोहन शर्मा सुनील विश्वकर्मा प्रेमनरायन विश्वकर्मा राजेश शर्मा राजेन्द्र शर्मा जगदीश शर्मा अमित शर्मा करन शर्मा ,गोपाल शर्मा नरसिंह विश्वकर्मा उमेश चंन्द विश्वकर्मा पवन विश्वकर्मा सुरेन्द्र विश्वकर्मा रामनयन शर्मा राधे विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।