शबे बरात पर देश के मुस्लिम भाइयों के नाम एक गुजारिश,
पंकज मोदनवालकी रिपोर्ट भटहट,
शबे बरात पर देश के मुस्लिम भाइयों के नाम एक गुजारिश
भारतीय सर्व समाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ने भारतीय मुस्लिम भाइयों से गुजारिश करते हुए कहा मेरे प्यारे दोस्तों और अजीज़ भाइयों अस्सलाम अलैय कुम जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की शबे बरात का त्यौहार आ गया है और आप सब यह भी जानते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से हमारे मुल्क में लाॅक डाउन चल रहा है मेरा आप लोगों के सामने आने का सिर्फ एक मकसद है की मैं आप लोगों को समझाना चाहता हूं कि हमको हर कीमत पर लॉक डाउन का पालन करना बहुत जरूरी है मेरे अजीज भाईयों जब से हम लोगों ने होश संभाला है हमने हमेशा शबे बरात की रात में कब्रस्तान में जाकर कब्र पर फातिहा पढ़ी है और खुशबू करी है लेकिन इस बार की शबे बरात हमको थोड़ा अलग तरह से बनानी है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन है और हमें उसका पूरा पूरा पालन करते हुए शबे बरात को हमको अपने घर पर ही मनानी है हम अपने घरों में रहकर रोजा रखें कुरान की तिलावत करें नमाज़ पढ़े हैं तौबा अस्तगफार का विरद करें और अपने अल्लाह को राजी करें ताकि अल्लाह रब्बुल इज्जत हमको जल्द से जल्द कोरोना के कहेर से निजात दिलाएं और हमारे मुल्क में फिर से खुशहाली आ जाए दोस्तों जिंदगी रहेगी तो इंशाल्लाह बहुत शबे बरात जिंदगी में आएगी लेकिन कहीं हमने अगर कोरोना को हल्के में ले लिया और कब्रिस्तान चले गए घरों से बाहर निकल गए तो हो सकता है कि यह हमारी आखिरी शबे बरात हो और अगले साल हम कब्रिस्तान में कब्र के नीचे हो ।
अभी चंद दिन पहले रामनवमी का पर्व गया है आप सभी ने देखा कि हमारे हिंदू भाइयों ने घर में ही रह कर पूजा-अर्चना करी अरदास लगाई और लॉक डाउन का पूरा पूरा पालन किया तो दोस्तों हमको भी लॉक डाउन का पालन करते हुए त्यौहार मनाना है खुद को परिवार को और अपने प्यारे मुल्क को कोरोना के कहर से बचाना है खुद को एक अच्छा नागरिक साबित करके सबको दिखाना है और हर दिल अजीज़ हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी की कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने में हम सब देशवासियों को अपना भी पूरा पूरा योगदान देना है ।