शुक्लागंज में दो कोरोना के मिले पेशेंट
शुक्लागंज (हनजला सिद्दीकी)। गंगाघाट कोतवाल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से कोतवाली में हड़कंप मच गया। पिछले 2 जुलाई को प्रेमनगर में पूल सैम्पल लिया गया था जिसमें गंगाघाट कोतवाल के अलावा एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गंगाघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। विगत 2 जुलाई को प्रेम नगर में पूल सैम्पलिंग कैम्प लगाकर लोगो को लिया गया था। जिसमे गंगाघाट कोतवाल की भी सैम्पल लिया गया था। रविवार को कोरोना की रिपोर्ट आई जिसमे शुक्लागंज के दो लोगो पॉजिटिव पाए गए एक प्रेम नगर का युवक व दूसरा गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 पर्यवेक्षक प्रदीप दिवाकर ने बताया कि आलाधिकारियों के निर्देश के बाद गंगाघाट कोतवाली की सेनेटाइज व अन्य कार्यवाही किया जाएगा।
गंगाघाट कोतवाली के कई पुलिसकर्मी भी हो सकते है सस्पेक्टेड
गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के हमराह के अलावा कोतवाली में कई पुलिसकर्मी करीब रहना बताया जाता है। कई पुलिसकर्मियों के लोगो से कोतवाल का रोजाना मिलना जुलना लगा रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कोविड 19 टीम कोतवाल के हमराहियों के अलावा कई पुलिसकर्मी की भी कोविड 19 का सैम्पल भेज सकता है। सूत्रों की माने तो कोतवाली को सील कर किसी अन्य जगह अस्थायी थाना बनाया जा सकता है। हालांकि इस सम्बंध में आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।