सीओ ने पुलिस कर्मियों के पास देखी मास्क,सेनिटाइजर की उपलब्धता
चंदनचौकी कोतवाली में पहुंचे सीओ राकेश नायक ने पुलिस कर्मियों के पास मास्क व सेनिटाइजर की उपलब्धता देखी
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।भारत नेपाल सीमा पर स्थित बार्ड पर तैनात पुलिस व एसएसबी जवान लगातार गश्त करते हुए ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिये सावधनियों के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में जवान भी संक्रमिक न हो सकें इसको लेकर अधिकारी लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को सीओ राकेश नायक भारत नेपाल सीमा पर थारु क्षेत्र में स्थित चंदनचौकी कोतवाली में पहुंचे और पुलिस कर्मियों के पास सेनिटाइजर व मास्क की उपलब्धता देखी। उन्होंने अधिनस्थों को निर्देशित किया कि वह ड्यिूटी के दौरान बिना मास्क, सेनिटाइजर व हैंड ग्लव्स के बाहर न निकलें। इस दौरान सीओ ने कई गांवों में भी पहुंचकर ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने आदि महत्वपूर्ण टिप्स दिये।