सौ साल पुराने नाले की चौड़ाई 8 फिट तय कर दी नगरपालिका ने
सड़क की एक तरफ 20 फिट बह रहा नाला सड़क पार कर रह गया 8 फिट
करोड़ो की सरकारी जमीन हो रही खुर्द बुर्द
लखीमपुर-खीरी।(एस.पी.तिवारी) नगर लखीमपुर में जिला प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है।ब्रिटिश काल का बड़ा नाला अतिक्रमण का शिकार है। जीजीआईसी के पास नगर पालिका 8 फिट चौड़ा और मात्र 5 फिट गहरे नाले का निर्माण कर रही है। इसका रुख मुड़ियामहंत ट्रस्ट की तरफ झुका दिया गया है,50 वर्ष पूर्व यहां पर अधिवक्ता राम सरन माथुर का मकान बना था।इस मकान की नींव से 6 फिट हट कर नाला बन रहा है।यह जमीन दस हजार वर्ग फिट कीमत की है। सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है।एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नाप करके नाला बन रहा है। मौके पर 15 फिट का नाला आ रहा है।सड़क के नीचे से जाकर उसे एसडीएम ने 8 फिट नपवा दिया। यह तो सरासर गलत है।जेई नगरपालिका ने बताया कि उनसे 8 फिट कहा गया वही बन रहा है।नक्शा नही पास है।कई बार सभासद रहे छप्पू शुक्ल का कहना है कि यह सरासर गलत है।निर्माण तत्काल रुकना चाहिए।