Sultanpur

अधिकृत कंपनी का मुखौटा लगाकर 500 करोड़ों की ठगी

 

एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज

बल्दीराय,सुलतानपुर-बल्दीराय इलाके में 500 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है । ज्यादा चपत उन्हें लगी है।जिन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में भारी भरकम मुवाबजा मिला था।मोटा व्याज देने का झांसा देने वाली कंपनी अनी बुलियन के एफआईआर के बाद से संचालक व डायरेक्टर समेत अन्य पदाधिकारी भूमिगत है। लखनऊ के गोमती नगर, अयोध्या के कुमारगंज, महाराजगंज, सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली के बाद बल्दीराय थाने में यह नया मुकदमा पंजीकृत किया गया है।वादी सुनील शुक्ला की तहरीर पर यह मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें पुलिस ने कंपनी संचालक अजीत गुप्ता,भाई विष्णु गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता,अंजनी और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।धोखाधड़ी का मुकदमा थाना क्षेत्र के रैंचा गांव निवासी सुनील कुमार शुक्ला ने कई दर्जन पीड़ितों का तहरीर में जिक्र किया है।नामजद आरोपियों में अंजनी और संतोष लोकल दलाल बताए जा रहे है।कंपनी संचालक अजीत गुप्ता के करीबी भी।इससे पहले भी जिले की नगर कोतवाली में अनी कंपनी के मालिक अजीत गुप्ता और उनकी पत्नी निहारिका सिंह, रामगोपाल,विष्णु,अजय उपाध्याय और ज्ञान चंद्र कौशल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।लखनऊ व अयोध्या में भी इस जालसाज के खिलाफ करोड़ों का मामला दर्ज है।लेकिन पुलिस सुस्त पड़ी है।लोगों का कहना है कि अजीत गुप्ता और उसके साथियों ने हजारों करोड़ का फ्राड किया है।इसी पैसे के बल पर कानून को ठेंगा दिखा रहा है। पुलिस ने अभी तक मामले की छानबीन तक नही शुरू की है।क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल व्यक्तियों से जुड़ा हुआ है।इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर दर्ज किया गया है।साच्छो के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!