अनलाक-टू में सजगता व सतर्कता जरुरी, डीएम व एसपी ने ली बैठक

देवरिया। कोविड-19 की अनलॉक-टू के तहत सोमवार से खुलने वाले धर्म स्थलों, माल, होटल रेस्टोरेंट की निर्गत गाइडलाइन का पालन कराए जाने तथा जन जागरूकता हेतु धर्मगुरुओं, माल एवं होटल रेस्टोरेंट के व्यवस्थापको तथा व्यापार संगठन से जुड़े लोगों के साथ जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र के साथ टाउन हॉल आडिटोरियम में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान लोगों में जागरूकता लाए जाने तथा प्राविधानों का अनुपालन कराए जाने की अपेक्षा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि आप सभी के माध्यम से जनपद के कोने- कोने में सोशल डिस्टेंसिंग, धर्म स्थलों को सैनेटाइज करने एवं पांच व्यक्तियों को प्रवेश के अनुपालन का संदेश जाना चाहिए। मास्क सैनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि लापरवाही होगी तो सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संगठन, धर्मगुरुओं, महत्वपूर्ण स्थानों के माध्यम से इस बीमारी के बचाव में सावधानियों एवं उपायों को अपनाए जाने संबंधी अपील की जानी चाहिए। आप की सजगता व सतर्कता बहुत जरूरी है।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होना चाहिए तभी संक्रमण रुकेगा। बिना आवाम के सहयोग के कुछ भी नहीं हासिल नहीं किया जा सकता, इसलिए आप सभी प्राविधानों एवं निर्देशों का अनुपालन करने में प्रशासन का सहयोग करें। किसी स्तर पर कोई लापरवाही न हो यह विशेष ध्यान रखें। एडीएम प्रशासन राकेश पटेल ने व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी से लोगों को अवगत कराया तथा संचालन अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने किया। गोष्ठी को दामोदर सिंह , फलाहारी बाबा, व्यापार मंडल के जवाहरलाल वरनवाल, शक्ति गुप्ता, धनोज जायसवाल,जमील अहमद, इमरान खान, योगेश सिंह, अमित मोदनवाल, कुष्माकर त्रिपाठी, व्यास यादव, मुन्ना लारी, बासदेव वर्मा आदि ने अपने विचार रखे।