अन्तिम संस्कार से वापस आ रहे मां बेटा की सड़क हादसे मे मौत

गोला-खीरी।(पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी) थाना नीमगांव की चौकी सिकन्दराबाद के गांव निवासी बसीरूद्दीनकी पत्नी जाहिरा बेगम ( 60) व उनका पुत्र नसीमुद्दीन(23) अपने ननिहाल दाना फरदहन के गाँव बम्हानियारपुर मे अपने नाना इब्राहीम की मिट्ठी मे शामिल होने गया था वापस आते समय धुमरा गाँव के पास सडक दुर्घटना से
मौके पर मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नीमगांव की चौकी सिकन्दराबाद के गाँव निवासी नसीमुद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन( 23) अपनी माता साहिरा बेगम के साथ अपने नाना इब्राहीम की मिट्ठी मे सरीक होने के लिये दो दिन पहले अपने ननिहाल गया था,कर शाम अपनी माता को लेकर मोटर साइकिल से वापस आ रहा था जैसे वह गोला सिकन्दरावाद पर बसे गांव धुमराडीह के समीप पहुंचा वैसे ही सामने खेतो से निकली नीलगाय से भीषण टक्कर हो गई।जिससे उसकी माता साहिरा बेगम की सर मे तेज चोट लगने से मौत हो गई,वही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सिकन्दराबाद राजेश चौधरी ने गंभीर अवस्था के चलते सरकारी एबुलेन्स से लखीमपुर रेफर किया लेकिन लखीमपुर ले जाते समय ही हसीमुद्दीन की मौत हो गई पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये लखीमपुर भेज दिया है।