अल्पसंख्यक समुदाय ने एसडीएम को सौंपा पत्रक
जामा मस्जिद प्रबंधक कमेटी भंग करने की मांग
रुद्रपुर(देवरिया)। एसडीएम को अल्पसंख्यक समुदाय का एक प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रक सौंपा। जिसमे कस्बे के जामा मस्जिद प्रबंधक कमेटी पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने का गम्भीर आरोप लगाते हुए भंग करने की मांग की गई है।
उपनगर कस्बे के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एसडीएम को दिए गए पत्र में कहा की मस्जिद वार्ड में स्थित मदीना जामा मस्जिद के मौजूदा प्रबंधक कमेटी पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने का गंभीर आरोप लगाया तथा पहले से रजिस्टर्ड कमेटी को आम लोगों के सहमति से भंग करने की मांग किया, फिर नए सिरे से आपसी सहमति से नया रजिस्ट्रेशन कराने की मांग की। कहा गया है कि मस्जिद कमेटी के मौजूदा प्रबंधक द्वारा जो रजिस्ट्रेशन कराया गया है दिए गए पत्रक अनुसार कमेटी के प्रबंधक के द्वारा सगे भाई और बेटे को शामिल कर 6 सदस्य कमेटी बनाई गई जो न्यायोचित नही है। जिसकी जांच करा कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाए। पत्रक को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी, सुन्नी वक्फ बोर्ड तथा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पुलिस अधीक्षक को को भी भेजा गया है। इस दौरान पत्र देने वालों में कमरुद्दीन, मुख्य रूप से रिजवान अहमद, कैसर अंसारी, शरीफ निसार ,मोहम्मद कलाम, मुमताज वाजिद आदि लोग उपस्थित रहे।