अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को पुरानी बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवधेश राज सिंह प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती एवं उनकी टीम के द्वारा पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास से अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र चन्द्रमणि सिंह निवासी अलगटपुर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर का रहने वाला है।उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उ0नि0 रामवशिष्ठ व हमराह कर्मचारीगण का0 अशोक यादव व का0 उपेन्द्र कुमार गुप्ता को मुखबीर खास की सूचना पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास अभियुक्त अजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 1किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह इसे बेचने के लिए पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर खड़ा था की पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा था तभी उसको पकड़ लिया गया उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभियुक्त अजीत सिंह जनपद गोरखपुर थाना कोतवाली में एक मुकदमें में जेल जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एस ओ अवधेश राज सिंह थाना पुरानी बस्ती उ0नि0 रामवशिष्ठ ,का0 अशोक यादव,का0 उपेन्द्र कुमार गुप्ता बस्ती जनपद बस्ती रहे शामिल।