अवैध संबंध के शक में पति ने कर दी पत्नी की निर्मम हत्या

 

बहराइच (ब्यूरो): थाना रानीपुर क्षेत्र अन्तर्गत अचौलिया गाँव में ननके पुत्र दुलारे उम्र करीब 35 वर्ष के द्वारा अपनी पत्नी क्रांति देवी उम्र करीब 33 वर्ष की दिनांक 27-06-2020 समय करीब 04-05 बजे भोर में बांका से मारकर हत्या कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ननके को अपनी पत्नी के अवैध सम्बन्ध का शक था जिसको लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था बीती रात्रि पुनः दोनों में झगड़ा हुआ था उसी बात को लेकर सुबह ही उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रानीपुर द्वारा मौके से अभियुक्त ननके को गड़ासे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।