आज गोरखपुर महोत्सव का होगा समापन,
आज गोरखपुर महोत्सव का होगा समापन
भंजन गायक अनुराधा पौडवाल एवं वालीवुड सिंगर के0के0 द्वारा वालीवुड नाइट कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
गोरखपुर।मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव का समापन 14 जनवरी 2020 को होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी होगे।
कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुये जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन ने बताया है कि मुख्य मंच पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक टैलेन्ट हन्ट, प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक लोकरंग, अपरान्ह 2.30 बजे से 4 बजे तक समापन सत्र एवं भजन संध्या में 3.30 बजे से सायं 5 बजे तक अनुराधा पौडवाल द्वारा भजन की प्रस्तुति की जायेगी। इसके अतिरिक्त सायं 5.30 बजे से 6.10 बजे तक तृगुन बैण्ड ग्रुप, 6.30 बजे से 7.30 बजे तक मयूर नृत्य तथा रात्रि 8 बजे से वालीवुड सिंगर के0के0 द्वारा वालीवुड नाइट कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
उन्होेने आगे बताया कि प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक कक्षा 7 से 12 तक के बच्चो द्वारा आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी गोरखनाथ में योगा कार्यक्रम, प्रातः 10 क्षेत्रीय क्रीडागन में क्रीडा प्रतियोगिता, प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संवाद भवन में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो का फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता समापन समारोह आयोजित होगा।