उत्तर प्रदेश जनपद महोबा रेलवे स्टेशन पर महिला गुलाबी गैंग के प्रभारी पर रेलवे कर्मचारियों की गुंडागर्दी,

उत्तर प्रदेश जनपद महोबा रेलवे स्टेशन पर महिला गुलाबी गैंग के प्रभारी पर रेलवे कर्मचारियों की गुंडागर्दी,
गुलाबी गैंग बुंदेलखण्ड कमाण्डर के साथ अभद्रता रेलवे कर्मचारियों द्वारा की गई जहां पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार महिला सम्मान की बात करती है वहीं पर आज महिलाओं के साथ अभद्रता नजर आ रही है
गुलाबी गैंग बुंन्देलखण्ड कमाण्डर फरीदा बेगम ने अवगत कराया कि वह रेलवे स्टेशन महोबा में महिलाओं की लाईन पर लग कर टिकट ले रही थी किन्तु टिकट न दिये जाने पर टिकट वितरक और एक अन्य ने विरोध करने पर उनके बच्चे को अंदर बंद कर मारपीट की मोबाइल एवं रुपए ले लिए अब देखना यह है जिला प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है फिलहाल जीआरपी थाना महोबा ने मुकदमा अपराध संख्या 0004 धारा392 / 354 /342 मामला दर्ज कर लिया है अब देखना यह है की रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना महोबा अपराधियों को कब तक जेल भेजता है
भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा बुंदेलखंड।