एस.डी.एम और सी.ओ की मौजूदगी में देर रात तक चला कच्ची के कारोबारियों के खिलाफ अभियान

धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।खेत में धधक रहीं कच्ची शराब की भट्टियां और उनके कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पलिया तहसील की तेजतर्रार एस.डी.एम पूजा यादव की अगुवाई में सी.ओ राकेश नायक व आबकारी इस्पेक्टर गिरीश कुमार ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाया। देर शाम तक सभी अधिकारी जंगल,नदी घाटों के अलावा गांवों के किनारे कच्ची शराब बनाये जाने वाले स्थानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते नजर आए। कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम को शराब बनाने के कार्य में आने वाले उपकरण व हजारों लीटर लहन मौके से बरामद हुआ। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बता दे कि लॉक डाउन के दौरान अंग्रेजी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे में पलिया तहसील क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। कच्ची शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से एसडीएम पूजा यादव की अगुवाई में सीओ राकेश नायक व आबकारी इस्पेक्टर गिरीश कुमार ने दर्जनों गांवों में कच्ची शराब के खिलाफ देर शाम को अभियान चलाया। अभियान के दौरान संयुक्त टीम को बड़ी मात्रा में शराब बनाने के कार्य में आने वाले उपकरण व लहन बरामद हुआ। मौके पर मिले लहन को नष्ट कर दिया गया। जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर अधिकारी 24 घंटे में से 20 घंटे लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अवैध कार्य में शामिल लोगों पर भी शिकंजा कसने का कार्य किया जा रहा है। कार्यवाही में प्रमुख रूप से एसडीएम पूजा यादव व सीओ राकेश नायक की भूमिका रहती है।