Basti

ऑन लाईन प्रशिक्षण और परीक्षा ही विकल्प – ललिता प्रदीप

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स प्रादेशिक मुख्यालय महा नगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त एवं लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.प्रभात कुमार (आईएएस) की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया,अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए,लॉक डाउन की स्थिति में या उसके बाद भी स्काउट गाइड का ऑन लाईन प्रशिक्षण और उसके उपरांत परीक्षा वर्तमान समय की माँग है।
निदेशक राज्य शिक्षा तकनीकी संस्थान एवं स्टेट कमिश्नर गाइड ललिता प्रदीप ने वेबिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऑन लाईन कार्य शुरू करने का समय आ गया है, धीरे धीरे इसमें सुधार किया जायेगा,बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के स्कूल ड्रेस में एक सेट स्काउट गाइड की वर्दी दिये जाने के प्रश्न पर कहा कि इसके लिए पूर्व में ही पत्र जारी किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय प्रथम स्काउट गाइड वेबिनार में प्रतिभागी रहे जनपद बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह और जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय को पूर्व में ही प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा आई टी कोऑर्डिनेटर के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है,इनको ऑन लाईन प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, जानकारी एवं निर्देश दिया गया।
वेबिनार में प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट राजेन्द्र सिंह हंसपाल,गाइड कामिनी श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित,संयुक्त सचिव कुसुम मनराल,सहायक प्रादेशिक आयुक्त गाइड वंदना तिवारी,सन्तोष दीक्षित,अनुप मल्होत्रा,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,अश्विनी पाण्डेय, शशि शर्मा,संतोष दीक्षित,सत्यपाल सिंह,दपिन्दर कौर आदि की सहभागिता रही।टेक्निकल सपोर्ट सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (आई टी)अदनान हाशमी का रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!