Basti

विधानसभा सामान्य निर्वाचन में जिले में मतदान शान्तिपूर्ण हुआ सम्पन्न

बस्ती(ब्यूरों)। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में जिले में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन एस, आईजी राजेश मोदक डी राव, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इसके लिए मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियो-कर्मचारियों को बधाई दिया। मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन एस, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, उनकी पत्नी आकांक्षा गुप्ता, स्वीप आईकान डा. श्रेया ने किसान इण्टर कालेज पहुॅचकर मतदान किया। बाद में मण्डलायुक्त ने बस्ती सदर के सेक्टर 14 पुर्सिया में बूथ संख्या 482, 483, 484 का निरीक्षण किया। यहॉ पर सेक्टर मजिस्टेªट उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने बताया कि सेक्टर में शान्तिपूर्ण मतदान जारी है। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टेट स्थित वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने पण्डूलघाट बैरियर, कप्तानगंज, इंग्लिस मीडियम स्कूल दुबौलिया, प्राथमिक विद्यालय दुबौलिया, प्राथमिक विद्यालय महरीपुर, रामेन्द्र विक्रम कृषि इण्टर कालेज अठदमा पर स्थापित बूथों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने प्राथमिक विद्यालय मुजेहना, सॉउघाट तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मडवानगर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः 09.00 बजे तक 9.88 प्रतिशत, 11.00 बजे तक 24.15 प्रतिशत, 01.00 बजे तक 37.89 प्रतिशत, 03.00 बजे तक 49 प्रतिशत, 05.00 बजे तक 55.49 प्रतिशत तथा 06.00 बजे तक 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वीप आइकॉन डॉ. श्रेया तथा जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के बूथों पर स्वीप टीम के आशीष श्रीवास्तव एसआरजी, कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त हिना खातून, रूबी आदि सदस्य पहुंच कर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। उन्होने ओरीजोत, गांधीनगर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, खैर इंटर कॉलेज, मरवटिया खास हथियागढ़, पुर्सियां, बेलभरिया, पकरी अधीन, मझौआ जगत, पड़िया खास सहित तमाम मतदेय स्थल पर सहभागिता किया तथा खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला ने स्वीप टीम को पुर्सिया तथा बेलभरिया पर बने आकर्षक बूथ को दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!