Auraiya
औरैया जनपद में 3 कोरोना नए पॉजिटिव

औरैया(अजीतसिंह)।मुख्यचिकित्साधिकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए करोना के लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं इसी क्रम में आज जनपद में कुल 142 सैंपल लिए गए और आज तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 671 सैंपल दिए जा चुके हैं इसमें से 3197 नेगेटिव मत प्राप्त हुए हैं जबकि 367 सैंपल की रिपोर्ट है 10 जनपद वासियों के अन्य जनपद में सैंपल लिए गए थे और पोस्ट जनपद में से आज 5 लोग उपचार के उपरांत को कर वापस जा चुके हैं और वर्तमान में कुल रक्त का उपचार चल रहा है इसके अलावा उन्होंने बताया कि
वर्तमान में जनपद में स्थित है निकलने पर लगाने और दूरी का पालन करने में संयम बरतें।